Boat का यह नया ईयरबड्स सेमी-इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है। साथ ही, कंपनी ने इसके डिजाइन को भी अपग्रेड किया है।
Boat Airdopes 100 में 10mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है, जो बेहतर ऑडियो और डीप बेस के साथ-साथ सिग्नेचर साउंड को सपोर्ट करता है।
boAt का यह ईयरबड्स ENX टेक्नोलॉजी और क्वाड माइक्रोफोन सपोर्ट के साथ आता है। यानी शोर-शराबे में भी इसके जरिए क्लियर वॉइस कॉल की जा सकेगी।
इस ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 फीचर दिया गया है। इसके अलावा यह IWP इंस्टा वेक एंड पेयर फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें टच कंट्रोल भी मिलता है।
कंपनी का दावा है कि इस TWS में 50 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट मिलता है। इसके बड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे का प्लेबैक देते हैं। चार्जिंग केस के साथ बड्स को 5 बार फुल चार्ज किया जा सकता है।
इस ब्लूटूथ ईयरबड्स में USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसे फुल चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा यह IPX4 स्वेट रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है।
boAt Airdopes 100 की कीमत 1,299 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से शेफायर ब्लू, ओपल ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।