50 घंटे चलने वाले TWS बड्स लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

December 12, 2024

Manisha

Blaupunkt BTW300 Moksha+ TWS बड्स भारत में लॉन्च हो गए हैं।

इन बड्स में in-ear डिजाइन दिया गया है।

साथ ही यह Active noise cancellation (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं।

इनमें क्वाड-माइक यूनिक दी गई है, जिससे क्लियर कॉलिंग का आनंद मिलेगा।

कंपनी का दावा है कि यह बड्स सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक चलते हैं।

बड्स के केस में LED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बैटरी स्टेटस देखा जा सकता है।

Blaupunkt BTW300 Moksha+ की कीमत 1999 रुपये है।

Thanks For Reading!

2 हजार से कम के बेस्ट हेडफोन, मिलेगी धाकड़ साउंड

अगली वेब स्टोरी देखें.