BookMyShow को अपने स्मार्टफोन पर ओपन करें और फिर डील पेज ओपन करें।
अब BookMyShow के होम पेज पर आपको इस फिल्म पर मिल रहा ऑफर शो होगा।
इस ऑफर को 'Buy Now' पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरी विंडो ओपन हो जाएगी।
इस विंडो में आप देखेंगे कि 350 रुपये की मूवी टिकट पर आपको 50 प्रतिशत ऑफ के तहत महज 175 रुपये में मिलेगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर 2 टिकट्स पर वैध होगा।
बता दें, यह ऑफर BookMyShow पर 20 नवंबर तक ही वैध रहने वाला है।
Bhediya फिल्म सिनेमाघरों पर 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में सस्ते में फिल्म देखने के लिए आपको मूवी टिकट पहले बुक करनी होगी।