आ गई दमदार बैटरी, बिना चार्ज के चलेगी 50 साल
February 27, 2024
Manisha
चीनी साइंटिस्ट ने एक ऐसी बैटरी बिल्ट की है, जिसे 50 साल तक दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे BetaVolt BV100 नाम से पेश किया गया है।
अगर आपको लगता है कि 50 साल चलने वाली यह कोई विशाल बैटरी होगी, तो आप गलत हैं।
इस बैटरी का साइज एक सिक्के के बराबर है।
इस बैटरी का डायमेंशन 0.6 x 0.6 x 0.2 inches (15 x 15 x 5 millimeters) का है।
यह सिक्के के बराबर बैटरी 100 माइक्रोवॉट की पावर जनरेट करती है।
यदि स्मार्टफोन में इस बैटरी को लगाने की अनुमति मिल जाती है, तो इसके बाद फोन को कभी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
Thanks For Reading!
2.04 इंच बड़े डिस्प्ले वाली वॉच लॉन्च, मिलेगी BT कॉलिंग
अगली वेब स्टोरी देखें.