हार्ट-रेट मॉनिटर करेंगे ये Powerbeats Pro 2 बड्स, भारत में लॉन्च
February 12, 2025
Manisha
Beats कंपनी ने Powerbeats Pro 2 TWS भारत में लॉन्च हो गए हैं।
ये बड्स सुपर एडवांस फीचर्स से लैस है, जिसमें ANC सपोर्ट मिलता है।
इतना ही नहीं यह बड्स वर्कआउट के दौरान यूजर्स को रियल टाइम हार्ट-रेट की जानकारी देंगे।
ये बड्स कई फिटनेस ऐप Open, Nike Run Club, Runna कम्पेटिबल है।
चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज पर 10 घंटे चलते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 45 घंटे तक की यूसेज मिलती है।
पानी से बचाव के लिए इनमें IPX4 रेटिंग मिलत है।
Powerbeats Pro 2 TWS की कीमत 29,900 रुपये है, जिसकी सेल 13 फरवरी से शुरू होगी
Thanks For Reading!
लेटेस्ट फीचर्स वाली धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 1500 से कम
अगली वेब स्टोरी देखें.