अगर आप भी इस गेम को खेलते हैं, लेकिन चिकन डिनर नहीं जीत पा रहे हैं, तो हम आपको अगली स्लाइड में गेम जीतने के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं।
हमेशा ध्यान रखें कि भीड़ वाली जगह न उतरें। ऐसा करने से आप गेम में लंबे समय तक बने रहेंगे और आप ज्यादा-से-ज्यादा हथियार इकट्ठा कर पाएंगे।
आमतौर पर ज्यादातर प्लेयर हैवी वेपन चुन लेते हैं, जिन्हें रिलोड होने में समय लगता है। आप ऐसी गलती न करें। फास्ट रिलोड होने वाले हथियार चुनें। इससे आप आमने-सामने की लड़ाई में तेजी फायर कर पाएंगे।
गेम में खेलते वक्त हमेशा कोशिश करें कि आप सर्किल में बने रहें।
जब भी आप गेम में किसी घर में एंटर करें, तो उसके दरवाजे जरूर बंद करें। इससे आपके दुश्मनों को आपकी लोकेशन के बारे में पता नहीं चलेगा।
गेम में छिपकर रहें। ऐसा करने से आप अपने आप को बचाने के साथ ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को मार सकेंगे।
बीजीएमआई में मैच खेलते वक्त हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें। इससे हेडशॉट की संभावना कम हो जाती है और आप सुरक्षित रहते हैं।
गेम में ज्यादा व्हीकल इस्तेमाल करने से लोकेशन एक्पोज हो जाती है और अन्य प्लेयर्स को आपके आने की जानकारी मिल जाती है। ऐसे में कम कार, बाइक या जीप का इस्तेमाल करें।
गेम में एयरड्रॉप पर जरूर नजर रखें। इनमें MG3, AWM, और अधिक राइफल्स जैसे स्पेशल हथियार मिलते हैं। इसके अलावा, हाई-क्वालिटी वाला हेलमेट और Armor भी मिलता है।
गेम में लंबे समय तक एक लोकेशन पर न रुकें। इससे आपके गेम में मरने की संभावना बड़ जाती है।अपनी लोकेशन बदलते रहें।