BGMI में चिकन डिनर जीतना होगा आसान, अपनाएं ये टिप्स

July 10, 2023

Ajay Verma

अगर आप भी इस गेम को खेलते हैं, लेकिन चिकन डिनर नहीं जीत पा रहे हैं, तो हम आपको अगली स्लाइड में गेम जीतने के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं।

भीड़ वाली जगह न उतरें

हमेशा ध्यान रखें कि भीड़ वाली जगह न उतरें। ऐसा करने से आप गेम में लंबे समय तक बने रहेंगे और आप ज्यादा-से-ज्यादा हथियार इकट्ठा कर पाएंगे।

फास्ट रिलोड वाले वेपन चुनें

आमतौर पर ज्यादातर प्लेयर हैवी वेपन चुन लेते हैं, जिन्हें रिलोड होने में समय लगता है। आप ऐसी गलती न करें। फास्ट रिलोड होने वाले हथियार चुनें। इससे आप आमने-सामने की लड़ाई में तेजी फायर कर पाएंगे।

सर्किल में बने रहें

गेम में खेलते वक्त हमेशा कोशिश करें कि आप सर्किल में बने रहें।

दरवाजे बंद करके रखें

जब भी आप गेम में किसी घर में एंटर करें, तो उसके दरवाजे जरूर बंद करें। इससे आपके दुश्मनों को आपकी लोकेशन के बारे में पता नहीं चलेगा।

गेम में छिपकर रहें

गेम में छिपकर रहें। ऐसा करने से आप अपने आप को बचाने के साथ ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को मार सकेंगे।

Helmet जरूर पहनें

बीजीएमआई में मैच खेलते वक्त हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें। इससे हेडशॉट की संभावना कम हो जाती है और आप सुरक्षित रहते हैं।

ज्यादा व्हीकल यूज न करें

गेम में ज्यादा व्हीकल इस्तेमाल करने से लोकेशन एक्पोज हो जाती है और अन्य प्लेयर्स को आपके आने की जानकारी मिल जाती है। ऐसे में कम कार, बाइक या जीप का इस्तेमाल करें।

एयरड्रॉप पर रखें नजर

गेम में एयरड्रॉप पर जरूर नजर रखें। इनमें MG3, AWM, और अधिक राइफल्स जैसे स्पेशल हथियार मिलते हैं। इसके अलावा, हाई-क्वालिटी वाला हेलमेट और Armor भी मिलता है।

एक जगह पर न रुकें

गेम में लंबे समय तक एक लोकेशन पर न रुकें। इससे आपके गेम में मरने की संभावना बड़ जाती है।अपनी लोकेशन बदलते रहें।

Thanks For Reading!

250 से कम वाले Jio, Airtel और Vi के बेस्ट रिचार्ज प्लान

अगली वेब स्टोरी देखें.