टिप्सटर के अनुसार, ASUS ROG Phone 7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा।
आसुस के नए गेमिंग स्मार्टफोन में 50MP (OIS) + 13MP (UW) + 5MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
पावर के लिए ROG Phone 7 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
यूजर्स को नए गेमिंग स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
यह मोबाइल 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।
टिप्सटर की मानें, तो ROG Phone 7 गेमिंग फोन की कीमत 70 से 80 हजार के बीच होने की उम्मीद है।
कंपनी के मुताबिक, Asus ROG Phone 7 को 13 अप्रैल को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।