इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 368 x 448 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले की सुविधा भी मिलती है।
सुपरनोवा स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर मिलता है। इसकी मदद से यूजर ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच में हाइड्रेशन अलर्ट के साथ 123 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर अपनी फिटनेस ट्रैक कर सकते हैं।
सुपरनोवा स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में पूरे पांच दिन तक चलती है।
वॉच में स्लीप ट्रैकिंग के साथ हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन और वेदर अपडेट जैसे फीचर मिलते हैं।
कंपनी ने फायर-बोल्ट सुपरनोवा स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये में रखी है। यह वॉच ग्राहकों के लिए ब्लैक, येलो, ऑरेंज, लाइट गोल्ड और गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इच्छुक ग्राहक फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।