Apple की सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

September 13, 2023

Harshit Harsh

Apple Watch SE (2nd Gen) एक ही डायल साइज 40mm में आता है।

इसमें सिल्वर एल्युमीनियम केस और विंटर स्पोर्ट लूप वाला स्ट्रैप मिलता है।

एप्पल का यह सबसे सस्ता स्मार्टवॉच कई तरह के हेल्थ फीचर्स के साथ आता है।

इसमें फिटनेस और स्लीप ट्रैकर के साथ-साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मिलता है।

इसके अलावा यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और ब्लड ऑक्सीजन को भी सपोर्ट करता है।

इसमें वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है यानी इसे Siri से कंट्रोल कर सकते हैं।

एप्पल का यह स्मार्टवॉच WatchOS 10 पर काम करता है और इसमें इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम भी मिलता है।

यह दो वेरिएंट्स GPS और सेल्यूलर में आता है। इसके GPS वेरिएंट की कीमत 29,900 रुपये है। वहीं, इसका सेल्युलर वेरिएंट 34,900 रुपये में आता है।

Thanks For Reading!

अब तक का सबसे दमदार IPhone लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.