Apple Vision Pro की कीमत $3,499 (लगभग 2,88,752 रुपये) है।
Meta Quest 3 VR हेडसेट की कीमत $499 (41,103 रुपये) है।
Apple Vision Pro की सेल अगले साल शुरू होगी। अगले साल इसे अमेरिका के अलावा अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा।
Meta Quest 3 की सेल इस साल 27 सिंतबर से उपलब्ध होगी।
Apple Vision Pro हेडसेट में माइक्रो OLED टेक्नोलॉजी मिल रही है। इसमें 23 मिलियन पिक्सल के दो डिस्प्ले दिए गए हैं। दोनों डिस्प्ले एक डाक टिकट के आकार के हैं।
Meta Quest 3 को हाई-रेजलूशन कलर मिक्सड रियलिटी के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में आगे की तरफ 3 नए सेंसर्स दिए गए हैं।
Meta Quest 3 हेडसेट को खासतौर पर गेमिंग के लिए पेश किया गया है।
Apple Vision Pro सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं है। इसे कंपनी ने ‘spatial computer’ कहा है, जिसे यूजर्स अपने ऑफिशियल वर्क के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Meta Quest 3 डिवाइस Qualcomm chipset से लैस है, जिसके साथ 2x ग्राफिक्स दिए हैं।
Apple Vision Pro हेडसेट में कंपनी का नया M2 चिपसेट मिल रहा है, जो एक नई R1 चिप के साथ जुड़ा हुआ है।