Apple ने आज सोमवार को भारत में अपने पहले स्टोर Apple BKC की पहली झलक सार्वजनिक की है।
तस्वीर में देख सकते हैं कि एप्पल यूनिक ग्लास वॉल डिजाइन के साथ दस्तक देगा।
Apple BKC दुनियाभर में मौजूद एप्पल स्टोर के मुकाबले सबसे ज्यादा एनर्जी-इफिशन्ट स्टोर होगा। इसमें अपना सोलर सिस्टम लगा होगा, जो कि 100 प्रतिशत Renewable एनर्जी पर काम करेगा।
Apple BKC मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है।
मुंबई में स्थित भारत का यह पहला Apple स्टोर है, जिसे मंगलवार 18 अप्रैल 2023 से सभी ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा।
मुबंई शहर में Apple Store की ग्रैंड ओपनिंग 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू होगी।
मुंबई के बाद 20 अप्रैल को भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत सिलेक्ट सिटीस्टोर में खुलने जा रहा है।