आईफोन के बैक साइड में दिए गए आइकन पर क्लिक करके आप स्क्रीनशॉट या आदि काम कर सकते हैं। इसके लिए Setting में जाएं और फिर Physical and Motor के सेक्शन में Touch पर क्लिक करें। यहां Back Tap में जाकर सेटिंग कर लें।
सेटिंग में Physical and Motor सेक्शन में Side Button पर क्लिक कर दें। यहां आप क्लिक स्पीड की सेटिंग कर पाएंगे। इसके बाद प्रेस और होल्ड टू स्पीक सेक्शन में जाकर वॉयस कंट्रोल की सेटिंग कर सकते हैं।
सेटिंग में जाकर Physical and Motor सेक्शन में Keyboards ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यहां आपकी की रिपीट, स्टिकी की और स्लो की की सेटिंग कर सकते हैं।
सेटिंग ओपन करें। इसके बाद Display and Text Size ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यहां से बोल्ड, बटन स्पेस, क्लासिक इंवर्ट और लेवल के लिए बदलाव कर सकते हैं।
सेटिंग में जाकर Sounds and Haptics सेक्शन पर क्लिक करें। जी हां, Play Haptics on Ring Mode और Ring Haptics in Silent Mode को ऑन-ऑफ कर सकते हैं।
फोन की सेटिंग में जाकर Battery ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर Battery Percentage पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।
अगर आपको लग रहा है कि फोन स्टोरेज फुल हो गया है तो इसके लिए सेटिंग में जाएं फिर स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यहां आपको सभी ऐप्स दिख जाएंगे। उन ऐप को डिलीट कर दें, जो अधिक स्टोरेज ले रही हैं और जिनको आप यूज नहीं करते हैं।