रशियन लग्जिरी ब्रांड Caviar ने Apple iPhone 14 Pro का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।
Apple iPhone 14 Pro के इस स्पेशल एडिशन के बैक पैनल पर Rolex वॉच दी गई है। वॉच में Rolex Cosmograph Daytona गोल्ड में फीचर किया गया है। इसके साथ इसमें 8 डायमंड दिए गए हैं।
आईफोन 14 प्रो स्पेशल एडिशन की डिटेलिंग 18K गोल्ड से की गई है।
Caviar ने Apple iPhone 14 Pro के सिर्फ 3 ही स्पेशल एडिशन पेश किए हैं।
आईफोन 14 प्रो का यह स्पेशल एडिशन आप Caviar की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Apple iPhone 14 Pro special Caviar edition की कीमत $133,670 है। भारत में यह लगभग 1.1 करोड रुपये की कीमत है।
Apple iPhone 14 Pro special Caviar edition फोन का डिजाइन Blue Bird supercar प्रेरित है।