Apple iOS 16.2 से अपडेट के बाद मिलेंगे ये टॉप-6 फीचर

December 14, 2022

Rohit Kumar

5G कनेक्टिविटी के अलावा मिलेंगे ये टॉप फीचर

iOS 16.2 से अपडेट के बाद पहले 5G सर्विस इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा, जबकि इसके अलावा एंड टू एंड इनक्रिप्शन और Apple Music karaoke mode जैसे फीचर्स मिलेंगे।

iCloud Data को मिलेगी स्ट्रांग प्रोटेक्शन

iOS 16.2 के अपडेट में End-to-end iCloud encryption को एडवांस डाटा प्रोटेक्शन बताया है। इसे इनेबल करने के बाद यूजर्स अपने डिवाइस में ही स्टोर डाटा को एक्सेस कर पाएंगे।

Apple Music karaoke मोड

karaoke mode मोड से पार्टी को और मजेदार बनाया जा सकेगा। यूजर्स गाने के म्यूजिक पर अपनी आवाज में गाना गा सकते हैं। इसका नाम Apple Sing है।

Freeform app

इस साल WWDC में कंपनी ने Freeform app का ऐलान किया था, जो ऐप्पल डिवाइस के लिए एक इकोसिस्टम पर काम करता है। यह एक डिजिटल व्हाइट बोर्ड है, जो बतौर कॉर्डिनेशन भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

लगा सकेंगे एक्टर्नल डिस्प्ले

Apple iOS 16.2 के अपडेट के बाद यूजर्स को एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इसमें iPad Pro 12.9 इंच, iPad Pro 11-inch, और iPad Air (5th generation) में 6K (6 हजार रेजोल्यूशन) का उपलब्ध है।

iPhone Home को बनाया बेहतर

iPhone में लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स एप्पल डिवाइस और स्मार्ट होम असेससरीज के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

कंटेंट सर्च करना होगा आसान

Apple iOS 16.2 के अपडेट के बाद यूजर्स फोन में मैसेज, फोटो और वीडियो कंटेंट को आसानी से खोज सकेंगे। यह पुराने वर्जन से ज्यादा बेहतर होगा।

Thanks For Reading!

सिर्फ 2 रुपये में पाएं Spotify Premium Mini सब्सक्रिप्शन, जानें ऑफर

अगली वेब स्टोरी देखें.