आ रहा iPhone 15, लॉन्च से पहले जानें एप्पल इवेंट की हर बात
September 12, 2023
Mona Dixit
आज Apple Wonderlust इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे शुरू हो जाएगा।
इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल कैंपस में स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
इवेंट को apple.com और apple tv ऐप के जरिए Apple के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
इवेंट की मेन हाइलाइट iPhone 15 Series ही। इसे आज लॉन्च किया जा सकता है।
सीरीज में चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आ सकते हैं।
नई आईफोन 15 सीरीज के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 आ सकता है।
इवेंट में कंपनी A17 Bionic चिप लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा, इवेंट में Apple Watch Series 9 पेश की जा सकती है।
इवेंट में USB Type-C पोर्ट वाले AirPods Pro भी आ सकते हैं।
कंपनी के नए प्रोडक्ट को कई बदलावों के साथ लाया जाएगा।
Thanks For Reading!
IPhone की ये बातें यूजर्स को बिलकुल नहीं पसंद
अगली वेब स्टोरी देखें.