अब लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि Apple AirPods Pro के साथ USB Type-C Port का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एयरपोड्स इस साल लॉन्च हो सकते हैं।
एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, AirPods Pro में USB Type-C पोर्ट इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐप्पल इस साल तीसरे क्वार्टर में USB Type-C के साथ AirPods Pro को लॉन्च कर सकता है। इस बार हार्डवेयर में भी बदलाव किया जाएगा।
कंपनी ने बीते साल Apple AirPods को लॉन्च कर चुकी है, जिसमें अपडेट हार्डवेयर और कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा चुके हैं। इसके अलावा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का भी फीचर दिया है।
Apple AirPods Pro भारत समेत दुनिया के कई बाजार में लोकप्रिय है। अपने डिजाइन और दमदार हार्डवेयर से इसमें दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है। सभी फोटो सांकेतिक इस्तेमाल की हैं।
लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 में भी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले lightning पोर्ट दिया जाता है।