सख्त नियम, एप्पल को दोबारा लॉन्च करना पड़ा AirPods Pro
September 13, 2023
Harshit Harsh
Apple AirPods Pro 2nd Gen को एप्पल ने अपग्रेड किया है। नए मॉडल में हार्डवेयर अपग्रेड किया गया है।
AirPods Pro 2 के नए वेरिएंट में एप्पल ने IP54 रेटिंग दिया है, जो बड्स को अतिरिक्त रेसिस्टेंस प्रदान करता है।
इसके अलावा इसमें USB Type C चार्जिंग सपोर्ट वाला MagSafe चार्जिंग फीचर मिलता है।
इसके अलावा इसमें अल्ट्रा लो-लैटेंसी फीचर मिलता है, जिसकी वजह से अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलेगी।
एप्पल का यह नया एयरपॉड्स H2 चिप के साथ आता है, जिसमें इमर्सिव साउंड फीचर दिया गया है।
एप्पल ने इसमें अडैप्टिव ऑडियो, कन्वर्सेशन अवेयरनेस, पर्सनलाइज्ड वॉल्यूम जैसे फीचर्स दिए हैं।
इसके अलावा नए एयरपॉड्स प्रो में ट्रांसपैरेंसी मोड्स मिलता है, जो बाहर की आवाज को रोकता है।
Apple AirPods Pro 2 में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और अडेप्टिव ऑडियो फीचर दिया गया है।
Apple AirPods Pro 2 (USB type C) की कीमत 24,900 रुपये है, जिसे 22 सितंबर से खरीदा जा सकता है।
Thanks For Reading!
Moto G54 5G की पहली सेल आज, मिलेगी बंपर छूट
अगली वेब स्टोरी देखें.