इन डिवाइस में मिल रहा Android 14 का नया वर्जन, जानें कैसे करें डाउनलोड

May 11, 2023

Mona Dixit

Android 14 2nd Beta

कल हुए Google Google I/O 2023 इवेंट में कंपनी ने Android 14 के लेटेस्ट वर्जन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसका पहला बीटा वर्जन केवल गूगल डिवाइस के लिए था। हालांकि, दूसरा बीटा कई फोन्स और टैबलेटे के लिए उपलब्ध है।

नए फीचर्स

Android 14 के नए फीचर्स में iOS 16 जैसी कस्टमाइज होने वाली लॉक स्क्रीन, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस, USB पर अच्छी ऑडियो और बहुत कुछ शामिल हैं। बेहतर ग्राफिक्स एक्पीरियंस देने के लिए Android 14 अब GPU का बेहतर लाभ उठा सकता है।

इन कंपनियों के साथ की पाटर्नशिप

Google ने Android 14 के लिए iQOO, Lenovo, Noting, OnePlus, OPPO, Realme, Tecno, vivo और Xiaomi के साथ साझेदारी की है। सैमसंग Android 14 बीटा प्रोग्राम से गायब है।

गूगल के इन फोन में मिलेगा अपडेट

नया बीटा वर्जन Pixel 4a (5G), Pixel 5 और 5a, Pixel 6 और 6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7 और 7 Pro, Pixel 7a Pixel Fold और Pixel Pad के लिए आया है।

Vivo, iQOO और Lenovo के डिवाइस

Android 14 2nd Beta, Vivo X90 Pro और iQOO 11 के लिए आया है। साथ ही इसे Lenovo Tab Extreme के लिए भी पेश किया है। इसके अलावा, Nothing Phone (1) को भी अपडेट मिला है।

Oppo, realme और Xiaomi समेत अन्य फोन्स

Oppo Find N2, Oppo Find N2 Flip, OnePlus 11, Tecno Camon 20 series, Realme GT 2 Pro, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13, Xiaomi 12T और Xiaomi Pad 6 के लिए नया वर्जन आया है।

कैसे करें डाउनलोड?

Google Pixel यूजर्स Android डेवलपर के प्लेटफॉर्म से Android 14 बीटा डाउनलोड कर सकते हैं। नॉन-पिक्सल यूजर्स संबंधित OEM की वेबसाइट से Android 14 बीटा डाउनलोड कर पाएंगे। या यहां क्लिक करके भी सभी डिवाइस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

Thanks For Reading!

Jio पर अपनी मर्जी का नंबर करें बुक, ये है तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.