ये है पावरबैंक का बाप! 40,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

January 31, 2023

Manisha

पावरफुल पावरबैंक

Ambrane Stylo Boost पावरबैंक 40,000mAh lithium-polymer बैटरी से लैस है।

कई डिवाइस होंगे चार्ज

इस पावरफुल पावरबैंक से आप केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लैपटॉप-टैबलेट जैसे अन्य डिवाइसेस को भी चार्ज करने की क्षमता रखता है।

लैपटॉप होगा चार्ज

इस पावरबैंक से आप Type-C लैपटॉप जैसे MacBook Pro आदि को चार्ज कर सकते हैं, जो कि चार्ज होने में 2 घंटा 20 मिनट लेगा।

फास्ट चार्जिंग

Stylo Boost पावरबैंक में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो कि डिवाइस को तेजी से चार्ज करने में मदद करता है।

फोन चार्ज

Apple व Android स्मार्टफोन की बात करें, तो इन्हें 50 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगेगा।

पोर्ट

इस पावरबैंक में 3 आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं, जिसमें 2 यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल है। यह यूजर्स को एक साथ कई डिवाइस चार्ज करने की सहुलियत देता है।

कीमत और सेल

इसकी कीमत 3999 रुपये है। डिवाइस की सेल Flipkart पर 1 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। इस पावरबैंक में आपको दो ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Thanks For Reading!

15 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर से हैं लैस

अगली वेब स्टोरी देखें.