Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Amazfit ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टवॉच Amazfit GTR Mini लॉन्च कर दिया है। आइये, इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत जानते हैं।

डिस्प्ले

नए स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह HD रेजलूशन और कवर्ड ग्लाश प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Source: Techlusive

स्मार्टवॉच में मिलता है बटन

इसके राइट साइड में एक गोल बटन दिया गया है, जो मेन्यू को कंट्रोल करने में मदद करता है। मिड रेंज वॉच में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Source: Techlusive

बैटरी

Amazfit GTR Mini को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 20 दिन तक चल सकता है। रेगुलर यूज पर इसकी बैटरी 14 दिन तक चल सकती है।

Source: Techlusive

सपोर्ट और हेल्थ मोड

इस स्मार्टवॉच में 120 स्पोर्ट मोड जैसे स्विमिंग, साइकलिंग, वॉकिंग आदि मिलते हैं। इसमें कई हेल्थ फीचर्स SpO2 ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और हार्ट मॉनिटरिंग दिए गए हैं।

Source: Techlusive

जानकारी

नई लॉन्च हुई Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है।

Source: Techlusive

कीमत

स्मार्टवॉच की कीमत 10,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Source: Techlusive

कलर वेरिएंट

Amazfit GTR Mini को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Midnight Black, Misty Pink और Ocean Blue में लाया गया है।

Source: Techlusive

Thanks For Reading!

6000mAh जंबो बैटरी के साथ आया सस्ता Itel P40 फोन, कीमत 8 हजार से भी है कम

अगली वेब स्टोरी देखें.