AI फीचर के साथ आई दो धाकड़ स्मार्टवॉच, जानें कीमत

September 21, 2023

Ajay Verma

Amazfit Cheetah सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है।

इस सीरीज में Amazfit Cheetah राउंड और स्क्वायर स्मार्टवॉच को शामिल किया गया है।

अमेजफिट चीता राउंड में 1.39 इंच का गोल डिस्प्ले है, जबकि स्क्वायर में 1.75 का स्क्वायर डिस्प्ले मिलता है।

अमेजफिट चीता राउंड और स्क्वायर में AI पावर्ड रनिंग कोच दिया गया है, जिसका नाम Zepp Coach है।

Cheetah सीरीज की स्मार्टवॉच में GPS का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप ऑफलाइन मैप देख सकते हैं।

दोनों स्मार्टवॉच Alexa वॉइस असिस्टेंट और 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती हैं।

दोनों स्मार्टवॉच से हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस को मॉनिटर किया जा सकता है।

अमेजफिट चीता राउंड की बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन और चीता स्क्वायर की बैटरी 7 दिन चलती है।

चीता राउंड स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि, चीता स्क्वायर की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

इन दोनों स्मार्टवॉच को 24 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।

Thanks For Reading!

सस्ते में आ गई Apple जैसी वॉच, कीमत 3 हजार से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.