Amazfit लाया कमाल की वॉच, बोलकर कर सकेंगे कंट्रोल

August 28, 2023

Manisha

Amazfit BIP 5 स्मार्टवॉच में 1.91 इंच अल्ट्रा-लार्ज डिस्प्ले दिया गया है।

स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है, जिसमें बिल्ड-इन माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है।

इसमें 70 प्लस स्टाइलिश वॉच फेस मिलते हैं।

इसके अलावा, वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड शामिल है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इसमें BioTracker 3 PPG बायोमेट्रिक सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, SpO2 एंड Stress मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इस स्मार्टवॉच को Zepp App के जरिए थर्ड पार्टी ऐप के साथ लिंक किया जा सकता है।

वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी सेवर मोड में यह 30 दिन तक चलती है।

इस वॉच में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

इसमें 4 सेटेलाइट सिस्टम (GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS) शामिल है।

Amazfit BIP 5 की कीमत 7,499 रुपये है।

Thanks For Reading!

रियलमी का बड़ा धमाका, 240W वाला फोन लॉन्च

अगली वेब स्टोरी देखें.