Airtel का सरप्राइज- अब स्मार्टवॉच से होगी पेमेंट
Airtel Payments Bank ने नई NCMC (National Common Mobility Card) इनेबल स्मार्टवॉच का ऐलान कर दिया है।
इस स्मार्टवॉच को Noise और National Payments Corporation of India (NPCI) के कॉलेब्रेशन में पेश किया गया है।
इस स्मार्टवॉच में RuPay चिप दी गई है, जो कि टैप-टू पे जैसे फंक्शन को सपोर्ट करती है।
इस वॉच के साथ आप दुकान पर जाकर स्मार्टवॉच से भी पेमेंट कर सकेंगे।
कंपनी का दावा है कि यह वॉच सेफ और सिक्योरिटी पेमेंट एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी।
इस वॉच में इंटरचेंजेबल स्टैप्स मिलते हैं, जिसे आप बदल सकते हैं।
कंपनी ने फिलहाल इस वॉच की कीमत रिवील नहीं की है।
उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही कंपनी इसकी कीमत व उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील कर देगी।
Thanks For Reading!
Beats लाया प्रीमियम हेडफोन, 50 घंटे चलेगी बैटरी
अगली वेब स्टोरी देखें.