मार्च अंत तक 300 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना को पूरा करने के लिए एयरटेल ने अब तक कुलल 265 शहरों में इसे उपलब्ध करा दिया है।
वहीं, एयरटेल को कड़ी टक्कर देने वाली कंपनी जियो ने कुल 304 शहरों में अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है।
एयरटेल मार्च, 2024 के अंत तक भारत के सभी शहरों में 5G सर्विस रोल आउट करने की योजना में है।
एयरटेल ने उत्तरी शहर जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक सभी प्रमुख शहरों के 125 शहरों में 5G प्लस सर्विस पेश की हैं। हालांकि, कंपनी ने उन शहरों की सटीक लिस्ट अभी शेयर नहीं की है।
यह डेवलपमेंट एयरटेल द्वारा घोषणा किए जाने के तुरंत बाद आया है कि मुंबई में 1 मिलियन से अधिक यूजर्स इसकी 5G प्लस सर्विस का यूज कर रहे हैं।
कंपनी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में अक्टूबर, 2022 में 5G सर्विस की शुरुआत की और अब इसकी सेवाएं 200 से अधिक शहरों में हैं।
सभी प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड एयरटेल की 5G सर्विस इनेबल हैं। लिस्ट में Realme, Xiaomi, Samsung, Oppo, Vivo, Tecno, Infinix, Apple, OnePlus, iQOO, Motorola, कुछ भी नहीं, Nokia, Lava, Google Pixel, Asus ROG, LG Wing, और Honor 50 शामिल हैं।