Airtel ने 125 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, जानें डिटेल

March 06, 2023

Mona Dixit

अब इतने शहरों में मिल रहा 5G नेटवर्क

मार्च अंत तक 300 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना को पूरा करने के लिए एयरटेल ने अब तक कुलल 265 शहरों में इसे उपलब्ध करा दिया है।

ये कंपनी दे रही कड़ी टक्कर

वहीं, एयरटेल को कड़ी टक्कर देने वाली कंपनी जियो ने कुल 304 शहरों में अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है।

कंपनी की बड़ी योजना

एयरटेल मार्च, 2024 के अंत तक भारत के सभी शहरों में 5G सर्विस रोल आउट करने की योजना में है।

इन 125 शहरों में आई सेवाएं

एयरटेल ने उत्तरी शहर जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक सभी प्रमुख शहरों के 125 शहरों में 5G प्लस सर्विस पेश की हैं। हालांकि, कंपनी ने उन शहरों की सटीक लिस्ट अभी शेयर नहीं की है।

इतने लोग कर रहे यूज

यह डेवलपमेंट एयरटेल द्वारा घोषणा किए जाने के तुरंत बाद आया है कि मुंबई में 1 मिलियन से अधिक यूजर्स इसकी 5G प्लस सर्विस का यूज कर रहे हैं।

कब शुरू हुई थी सर्विस?

कंपनी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में अक्टूबर, 2022 में 5G सर्विस की शुरुआत की और अब इसकी सेवाएं 200 से अधिक शहरों में हैं।

इनेबल फोन्स

सभी प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड एयरटेल की 5G सर्विस इनेबल हैं। लिस्ट में Realme, Xiaomi, Samsung, Oppo, Vivo, Tecno, Infinix, Apple, OnePlus, iQOO, Motorola, कुछ भी नहीं, Nokia, Lava, Google Pixel, Asus ROG, LG Wing, और Honor 50 शामिल हैं।

Thanks For Reading!

6000mAh की बैटरी और दमदार डिजाइन के साथ आया Itel Pad 1, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.