Airtel यूजर्स को झटका, 7 सर्कल्स में Rs 99 का प्लान Rs 155 का हुआ

January 25, 2023

Manisha

Airtel प्लान हुआ महंगा

Airtel कंपनी ने हाल ही में संकेत दिए थे कि वह अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है।

155 का हुआ 99 रुपये वाला प्लान

अब फाइनली कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 99 रुपये वाले प्लान को महंगा करते हुए 155 रुपये का कर दिया है।

नवंबर में महंगा हुआ था प्लान

बता दें, इससे पहले कंपनी नवंबर में 2 राज्यों में यह प्लान 155 रुपये का किया था।

अब 7 सर्कल्स में प्लान हुआ महंगा

अब कंपनी ने 7 अन्य सर्कल्स में इन 99 रुपये के प्लान को 155 का कर दिया है।

सर्कल्स

इनमें कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, यूपी और उत्तर पूर्व सर्कल शामिल हैं।

2 सर्कल्स

पहले कंपनी ने दो राज्य हरियाणा और ओडिशा में इन प्लान को महंगा किया था।

प्लान की कीमत

अब कुल मिलाकर 9 राज्यों में 99 रुपये का प्लान 155 रुपये में मिलेगा।

Thanks For Reading!

Oppo Reno 8T 4G की फोटो और खास फीचर्स लीक, इस दिन होगा लॉन्च

अगली वेब स्टोरी देखें.