Airtel कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज यूजर्स को 2GB डेटा फ्री दे रही है।
एयरटेल कंपनी अपने 9 प्रीपेड प्लान पर 2 जीबी फ्री डेटा का ऑफर लेकर आई है।
इन प्लान्स की कीमत 58 रुपये, 65 रुपये, 98 रुपये, 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये है।
अगर आप Airtel यूजर हैं और जल्द ही नया रिचार्ज कराने जा रहे हैं, तो आप उपरोक्त प्लान को अपने नंबर पर एक्टिवेट कराकर फ्री डेटा का लाभ ले सकते हैं।
लेकिन शर्त केवल इतनी नही हैं... इसके अलावा कंपनी का यह ऑफर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
Airtel कंपनी ने फ्री 2GB डेटा ऑफर केवल Airtel thanks App यूजर्स के लिए पेश किया है।
अगर आप एयरटेल थैंक्स ऐप यूजर हैं, तो आप ऐप के माध्यम से रिचार्ज कराकर एक्स्ट्रा 2 जीबी डेटा फ्री पा सकते हैं।