BT कॉलिंग वाली धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

May 09, 2024

Manisha

ACwO FwIT Play में 1.75 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया है।

इसमें इन बिल्ट माइक्रोफोन व स्पीकर मिलता है।

इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग व ब्लड ऑक्सिजन जैस हेल्थ फीचर्स भी मौजूद हैं।

यह वॉच एंड्रॉइड व आईओएस डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है।

पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है, जो कि 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक चलती है।

इसमें इन-बिल्ट गेम व Find My Phone जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ACwO FwIT Play की कीमत 3,499 रुपये है।

Thanks For Reading!

Redmi Note 13 Pro+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.