अगर आपका लैपटॉप स्लो हो गया है तो आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप की Local C ड्राइव में स्पेस बनाना चाहिए।
लैपटॉप की स्पीड को तेज करने के लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो बार टेंपरेरी फाइल को डिलीट करते रहना चाहिए।
अगर आपके लैपटॉप में कई ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हैं, जिनका आप यूज नहीं करते हैं तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।
अगर आपका लैपटॉप स्लो हो गया है तो आपको चैक करना चाहिए कि कहीं उसमें कोई वायरस तो नहीं है। लैपटॉप को स्कैन करके इसकी जांच करें।
आपको समय-समय पर अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट या रीबूट करना चाहिए। इससे उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होने में मदद मिले।
एक महीने के अंदर किसी लैपटॉप के जानकार या यूट्यूब वीडियो को देखकर खुद उसकी सर्विस करें।
startup पर ऑटोमैटिक रन कर रहे प्रोग्राम भी लैपटॉप की स्पीड को कम कर देते हैं। Task manager सिलेक्ट करके आप देख सकते हैं कि कौन से प्रोग्राम रन हो रहे हैं।
लैपटॉप विंडोज को अपडेट करें। कई बार अपडेट नहीं होने पर भी लैपटॉप स्लो हो जाता है।
अगर लैपटॉप ज्यादा स्लो है तो आप उसकी रैम और स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इससे उसकी परफ्रॉमेंस बेहतर होगी।
आपको अपने लैपटॉप से फालतू के ऐप्स और वीडियोज, फोटोज आदि डिलीट कर देने चाहिए।