आ रही Flipkart Big Billion Days सेल, मिलेंगे ये ऑफर्स

September 23, 2023

Mona Dixit

Flipkart Big Billion Days सेल की घोषणा हो गई है। हालांकि, सेल डेट अभी रिवील नहीं हुई हैं।

फ्लिपकार्ट पर इसका पेज लाइव हो गया है, जिस पर कंपनी ने कई ऑफर्स बताए हैं।

पेज के अनुसार, सेल में No Cost EMI, बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर और सुपर कॉइन्स यूज करने पर एडिशनल ऑफर्स मिलेंगे।

सेल के दौरान हर दिन शाम 7 बजे Zero Hour के तहत टॉप ऑफर और सेल प्राइज में आइटम खरीदने का मौका होगा।

साथ ही, पेज पर सेव द डेट का एक सेक्शन है। इसमें अलग-अलग कंपनी की रिवील डेट बताई गई है।

ऐसा लगा रहा है कि बताई गई डेट पर कंपनी सेल में मिलने वाले ऑफर्स बताएगी।

Motorola फोन्स की डील 28 सितंबर को रिवील होंगी। 29 सितंबर को Vivo फोन पर मिलने वाली डील का खुलासा होगा।

Infinix 30 सितंबर और Nothing 2 अक्टूबर को रिवील करेगा।

Samsung तीन अक्टूबर, पोको 4 अक्टूबर, पिक्सल 5 अक्टूबर, रियलमी 6 अक्टूबर, शाओमी 7 अक्टूबर और ओप्पो 8 अक्टूबर को रिवील करेगा।

Thanks For Reading!

अनुपमा के समर हैं गैजेट लवर, देखें उनका पूरा कलेक्शन

अगली वेब स्टोरी देखें.