Ola ने लॉन्च की दो नई इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत

February 05, 2025

Mona Dixit

Ola Roadster X series भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। सीरीज के तहत दो इलेक्ट्रिक बाइक्स आई हैं।

Roadster X में 4.5kwh तक की बैटरी दी गई है, जो 7kw की पीक पावर देती है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 119 kmph है। यह 0-40kmph की स्पीड 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Roadster X सिंगल चार्ज में 252 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

Roadster X Plus की बात करें तो इसमें 4.5kWh की बैटरी मिलती है, जो 11kw की पीक पावर देती है।

इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 501 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं।

बाइक की टॉप स्पीज 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 2.7 सेकेंड में 40kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

ये बाइक्स Ceramic White, Pine Green, Industrial Silver, Stellar Blue और Anthracite कलर ऑप्शन में आता है।

Ola Roadster X की कीमत 74,999 रुपये से शुरू है। वहीं, प्लस मॉडल 1,04,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।

Thanks For Reading!

बिना स्टीयरिंग व्हील और पैडल वाली Robotaxi, देखें फोटो

अगली वेब स्टोरी देखें.