5 डोर वाली थार ने मारी भारत में एंट्री, जानें कीमत
लंबे इंतजार के बाद फाइनली Mahindra Thar ROXX लॉन्च हो गई है।
यह कंपनी की 5 डोर थार है, जिसका लुक काफी आकर्षक है।
इसमें कंपनी ने वर्ल्ड क्लास NVH (Noise, Vibration, Harness) दी है।
Thar ROXX में 10 इंच टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।
इसमें नई फ्रंट ग्रिल व LED लाइट्स भी दी गई है।
कीमत की बात करें, तो MX1 पेट्रोल मनुअल रियर व्हिल की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 12.99 लाख रुपये है।
वहीं, डीजल मॉडल की कीमत एक्स शोरूम 13.99 लाख रुपये है।
Thanks For Reading!
Tata EV पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें ऑफर
अगली वेब स्टोरी देखें.