CES 2024: kia ने उठाया कई प्रोडक्ट से पर्दा, देखें डिजाइन
January 09, 2024
Mona Dixit
Kia ने CES 2024 में अपने कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाया है।
कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक वैन सीरीज के प्रोटोटाइप को पेश किया है।
लाइनअप में पब्लिक व्हीकल वाहन, ट्रक, राइड-हेलिंग और डिलीवरी वाहन शामिल हैं।
इसमें PV5 थ्री-रॉ वाली वैन भी होगी, जिसमें पैसेंजर केबिन या गाड़ी के ऑप्शन होंगे।
PV5 साल 2025 तक तैयार हो जाएगा और इसकी कीमत लगभग $35,000 (लगभग 29,09,530 रुपये) होगी।
शुरुआत में 1,50,000 वाहन और बाद में ग्लोबल स्तर पर 3,00,000 वाहन डिस्ट्रीब्यूशन की उम्मीद है।
एक स्मार्ट कार के आकार का PV1 ऑप्शन भी बाद में लॉन्च किया जाएगा।
PV7 नाम एक बड़ा एडिशन होगा, जो 2027 में आएगा।
Thanks For Reading!
Tata की ये दो कारें हैं सबसे सुरक्षित, मिली 5-स्टार रेटिंग
अगली वेब स्टोरी देखें.