धाकड़ ऑफ-रोड बाइक से उठा पर्दा, यहां देखें पहली झलक

October 19, 2023

Ajay Verma

ऑटो-मेकर यामाहा ने Tenere 700 Extreme बाइक को अनवील किया है।

यह Tenere 700 लाइनअप की ऑफ-रोड बाइक है।

इसमें एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। इसमें टाइटेनियम के फुटरेस्ट दिए गए हैं।

इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर है, जिसमें 3 अलग-अलग थीम मिलती हैं।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में ABS दिया गया है।

इस बाइक में 689cc का इंजन है, जो 73.4hp पावर और 68Nm टॉर्क पैदा करता है।

यामाहा ने इस बाइक को ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसे 2024 में पेश किया जाएगा।

ऑफ-रोड बाइक की कीमत 8 से 9 लाख के बीच रखी जा सकती है।

Thanks For Reading!

Acer का इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 80Km

अगली वेब स्टोरी देखें.