आ गया Vespa 946 Dragon edition स्कूटर, डिजाइन देख उड़ेंगे होश
January 23, 2024
Mona Dixit
Vespa 946 Dragon edition स्कूटर से पर्दा उठ गया है।
इसे 24 जनवरी को हांगकांग में Lunar New Year का जश्न मनाने के लिए बनाया गया है।
कंपनी ने बिक्री के लिए केवल 1,888 यूनिट ही बनाए हैं।
इस स्कूटर में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।
यह इंजन 11.7hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट है।
इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील दिए गए हैं। यह 220mm का फ्रंट डिस्क ब्रैक दिए गए हैं।
ड्रैगन एडिशन में मेटल-मोनोकोक बॉडी दी गई है और यह सिंगल लीडिंग-लिंक शॉक अपफ्रंट के साथ आता है।
इस स्कूटर के साथ वेस्पा ने एक मैचिंग 'वर्सिटी' जैकेट भी पेश किया है।
Thanks For Reading!
Honda लाया नई बाइक, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर
अगली वेब स्टोरी देखें.