इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज, सिर्फ 90 सेकेंड में पूरी सेल

August 25, 2023

Mona Dixit

Ultraviolette F77 Space Edition

बेंगलुरु बेस्ड भारतीय स्टार्ट अप ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में पेश किया है।

1:30 में सोल्ड आउट हुई बाइक

इसकी की बुकिंग भारत में 22 अगस्त, 2023 को शाम 6 बजे शुरू हुई थी। सभी 10 यूननट मात्र 90 सेकेंड यानी 1.5 मिनट में बुक हो गए।

टॉप स्पीड

इलेक्ट्रिक बाइक के लिमिटेड एडिशन की टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 0-60 km/h की स्पीड पकड़ने में 2.9 सेंकेंड और 0-100km/h की स्पीड पकड़ने में 7.8 सेकेंड का समय लगता है।

खास फीचर्स

F77 स्पेस वर्जन में फास्ट चार्जिंग, पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले, मल्टीपल राइड मोड, वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी

Ultraviolette F77 Space Edition में 10.3kWh की बैटरी दी गई है, जो 40.5 hp की पावर जेनरेट करती है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस खास पेंट का हुआ यूज

कंपनी ने एयरोस्पेस-ग्रेड पेंट का यूज किया गया है। यह जंग, यूवी, कैमिकल और तापमान परिवर्तन से सुरक्षा देता है। यह पेंट ड्रैग को कम करके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

खास टेक्नोलॉजी

यह एडवांस विमान इलेक्ट्रॉनिक्स बेस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें फेल-प्रूफ बैटरी सिस्टम और विमान इंटरफेस के समान रोल, पिच शामिल हैं।

कितनी है रेंज?

रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद बाइक 307 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह 100 nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

कीमत

भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक को 5.60 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

Thanks For Reading!

भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 7 कारें, कीमत होगी 10 लाख से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.