इस स्कूटर के फ्रंट में 3D ब्लैक लोगो है। इसमें डायमंड कट अलॉय वील, हैंडलबार एंड्स और बैक रेस्ट के साथ डार्क ब्राउन इनर पैनल मिलते हैं।
नई टीवीएस जुपिटर क्लासिक को दो कलर स्कीम- रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे में पेश किया गया है।
इसमें नया स्पीडोमीटर डायल और USB चार्जर, ऑल-इन-वन लॉकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और इंजन किल स्विच मिलता है।
इसमें दो राइडिंग मोड दिए गए हैं- इको और पावर। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
इस स्कूटर में 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.8bhp और 8.8Nm आउटपुट देता है।
इस स्कूटर में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है।
TVS Motor Company ने ज्यूपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन को 85,866 रुपये में लॉन्च किया है।