लॉन्च हुआ नया TVS Jupiter स्कूटर, 86000 से कम है कीमत

September 23, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

TVS Jupiter Classic का डिजाइन

इस स्कूटर के फ्रंट में 3D ब्लैक लोगो है। इसमें डायमंड कट अलॉय वील, हैंडलबार एंड्स और बैक रेस्ट के साथ डार्क ब्राउन इनर पैनल मिलते हैं।

TVS Jupiter Classic के कलर्स

नई टीवीएस जुपिटर क्लासिक को दो कलर स्कीम- रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे में पेश किया गया है।

TVS Jupiter Classic के फीचर्स

इसमें नया स्पीडोमीटर डायल और USB चार्जर, ऑल-इन-वन लॉकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और इंजन किल स्विच मिलता है।

TVS Jupiter Classic के मोड्स

इसमें दो राइडिंग मोड दिए गए हैं- इको और पावर। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

TVS Jupiter Classic का इंजन

इस स्कूटर में 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.8bhp और 8.8Nm आउटपुट देता है।

TVS Jupiter Classic

इस स्कूटर में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है।

TVS Jupiter Classic की कीमत

TVS Motor Company ने ज्यूपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन को 85,866 रुपये में लॉन्च किया है।

Thanks For Reading!

भारत में लॉन्च हुई नई टाटा पंच, जानें कीमत और फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.