Toyota ने लॉन्च की 1.41 करोड़ की कार
September 06, 2023
Harshit Harsh
Toyata ने अपनी लग्जरी गाड़ियों के बेड़े में एक और नई SUV जोड़ा है।
टोयोटा की यह कार Century SUV के नाम से जापान में पेश हुई है।
टोयोटा सेंचुरी सेडान को जापान में बेचा जाता था, जिसे अब SUV के तौर पर ग्लोबल एंट्री मिली है।
Toyota Century SUV में पैरेलल प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम वाला 3.5 लीटर V6 इंजन मिलता है।
टोयोटा की इस लग्जरी एसयूवी में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है।
इसका हाइब्रिड इंजन 406 हॉर्स पावर की एनर्जी जेनरेट करता है।
इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है और यह 4-वील ड्राइव को सपोर्ट करता है।
इस हाइब्रिड कार में 69 किलोमीटर की रेंज मिलता है, जबकि यह 7 लीटर फ्यूल पर 100 किलोमीटर का माइलेज देगी।
इसकी इंटीरियर को आकर्षक बनाया गया है। इसमें लेदर फिनिशिंग सीट दिया गया है।
टोयोटा की यह लग्जरी SUV 2.5 करोड़ जापानी रूबल यानी लगभग 1.41 करोड़ रुपये में पेश हुआ है।
Thanks For Reading!
कार देगी धुआंधार माइलेज, इन बातों का रखें ध्यान
अगली वेब स्टोरी देखें.