इसमें CNG किट के साथ 1.5-लीटर K15C इंजन मिलेगा, जो CNG मोड में 87hp और 122 Nm टॉर्क का आउटपुट देगा।
इसमें CNG किट के साथ 1.2L Revotron इंजन मिलेगा। यही इंजन Tiago और Tigor CNG में भी मिलता है।
Citroen C3 CNG को 1.2L NA 3-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
Altroz CNG की तरह Tata Punch CNG में 1.2L इंजन मिलने की उम्मीद है।
Hyundai Creta के CNG वर्जन पर काम कर रही है, जो 2023 में देश में डेब्यू करेगी।
इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिल सकता है।
भारत में Kia Sonet CNG का मुकाबला Maruti Brezza CNG के साथ होगा।