बढ़ाना चाहते हैं कार की बैटरी लाइफ, तो अपनाएं ये टिप्स

September 20, 2023

Mona Dixit

अपनी कार की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उसका यूज करते रहें। अगर लंबे समय से कार खड़ी है तो लॉन्ग ट्रिप जाएं।

अधिक एक्ससेरीज का यूज करने से बचें। एक्सेसरीज कार की बैटरी से कनेक्ट होती हैं।

लीड एसिड बैटरी में वॉटर लेवल सही होना बहुत जरूरी है। गर्मी के मौसम में खासतौर पर इसकी जांच करते रहें।

बैटरी के कनेक्टर और टर्मिनल के साफ रखें। इससे बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अधिक गर्मी बैटरियों के लिए ठीक नहीं होती है। इस कारण कार को तेज धूप में ज्यादा देर तक पार्क न करें।

कई बार बाइब्रेशन कार के वायर कनेक्शन को ढीला कर देती हैं। समय-समय पर इसकी जांच करें और बैटरी को ठीक से कनेक्ट रखें।

कार से बाहर निकलते समय गाड़ी की लाइट को ऑफ रखना न भूलें। यह बैटरी को डिस्चार्ज कर देती है।

इंजन बंद होने पर इलेक्ट्रॉनिक्स का यूज न करें। यह अधिक बैटरी लेते हैं।

Thanks For Reading!

महिंद्रा ने दिया झटका, फिर से बढ़ाई नई स्कॉर्पियो की कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.