ऐसे करें कार के टायर्स की देखभाल, बढ़ेगी लाइफ

February 22, 2024

Mona Dixit

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार के टायर सालों-साल सही रहें तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा।

टायर में हवा प्रेशर हमेशा ठीक रखें। एयर प्रेशर ठीक न होने से बैलेंस खराब होगा। इससे टायर्स पर दबाव भी कम पड़ता है।

टायर्स पर ज्यादा प्रेशर न पड़ें, इस बात का ध्यान रखते हुए ओवरलोडिंग से बचें। कार की क्षमता के अनुसार उसका यूज करें।

हवा भरवाते समय ध्यान रखें कि टायर्स में पर्याप्त मात्रा में हवा जाए। हवा की मात्रा न कम और न ज्यादा होनी चाहिए।

टायर को सही रखने के लिए 5000 किलोमीटर पर व्हील अलाइनमेंट और रोटेशन करवाना जरूरी है।

कार की सफाई जितनी जरूरी है, उतना जरूरी ही उनके टायर्स को साफ रखना भी है।

टायर बार-बार पंचर होने पर टायर सीलेंट का यूज करें। यह पंचर को तुरंत ठीक कर देता है।

कई रिपोर्ट की मानें तो 40 हजार किलोमीटर चलने का बाद टायर बदल लेने चाहिए। हालांकि, ध्यान दें कि वह कितना घिसा है।

Thanks For Reading!

Killer लुक के साथ आई धांसू स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.