7 एयरबैग्स के साथ आई नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, जानें टॉप फीचर्स
October 11, 2023
Harshit Harsh
Tata Safari Facelift एसूयूवी चार वेरिएंट्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंपलिश्ड में आता है।
नए टाटा सफारी फेसलिफ्ट में 7 एयरबैग्स, नया पैरामैट्रिक ग्रिल, ADAS समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
इसमें एंड-टू-एंड कनेक्टेड LED DRL, सिग्नेचर कनेक्टेड LED टेल लैम्प, R19 डुअल टोन स्पाइडर अलॉय वील, सिग्नेचर सफारी डोर मैसकट, आइकॉनिग रूफ रेल जैसै फीचर्स मिलेंगे।
इसके इंटिरियर में व्हाइट एंड ब्राउन थीम दिया गया है। साथ ही, इसमें मल्टी-मूड लाइट्स लगी हैं।
टाटा की यह SUV क्रायोटेक 2.0 लीटर- 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती हैं।
इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर दिया गया है। कंपनी 16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा कर रही है।
इसका इंजन 3750 rpm पर 168 BHP और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
Tata Safari Facelift को 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
Thanks For Reading!
धांसू लुक में Nissan Magnite का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.