नई नेक्सॉन की बुकिंग शुरू, धांसू लुक में आ रही SUV
September 04, 2023
Avanish Upadhyay
नई टाटा नेक्सॉन से पर्दा उठ गया है। टाटा मोटर्स ने लॉन्च से पहले इसके लुक और फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
फेसलिफ्ट अवतार में आ रही नेक्सॉन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी बुकिंग 4 सितंबर से शुरू हो गई है।
टाटा मोटर्स की वेबसाइट से नई नेक्सॉन को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये है।
नेक्सॉन फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक पूरा बदल गया है। इसमें नई ग्रिल, नए स्लीक LED हेडलैम्प और नए डिजाइन के फॉग लैम्प मिलेंगे।
साइड प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन फ्रंट और रियर में दी गई नई लाइट्स से SUV का साइड लुक भी फ्रेश दिखता है।
नई नेक्सॉन में नए डिजाइन के अलॉय वील दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले ये नए अलॉय वील काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश दिखते हैं।
फ्रंट की तरह रियर में भी कई बदलाव हुए हैं। इसमें नए डिजाइन की स्लीक LED टेललाइट दी गई हैं, जो एक LED स्ट्राइप से एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं।
एक्सटीरियर की तरह इंटीरियर में भी बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें टच वाले कंट्रोल बटन के साथ नई स्टीयरिंग वील और अपडेटेड अपहोस्ट्री मिलेगी।
नई नेक्सॉन का सेंटर कंसोल शानदार दिखता है। इसमें भी टच वाले कंट्रोल बटन दिए गए हैं। साथ ही गियर लिवर का लुक भी काफी प्रीमियम है।
सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव दिखेंगे। नई नेक्सॉन के बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग मिलेंगे।
इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, iRA कनेक्टेड फीचर भी हैं।
Thanks For Reading!
3 सेकेंड में 100 की रफ्तार, गजब दिखती है यह कार
अगली वेब स्टोरी देखें.