Tata Curvv EV भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसे दो बैटरी ऑप्शन में लाया गया है।
45kWh बैटरी वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 55kWh और 585kWh वाला वेरिएंट 585km रेंज देगा।
टाटा का दावा है कि उसके C75 स्टैंडर्ड के तहत यह 400-425km तक की रेंज दे सकता है।
Curvv EV को 15 मिनट चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर चल सकती है।
यह कार 9 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 160kph है।
इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
कार में छह एयरबैग, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ईएसपी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेवल 2 एडीएएस सुविधाएं मिलती हैं।
कार की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू है। इसका टॉप वेरिएंट 21.99 लाख रुपये में आया है।