Suzuki ने लॉन्च किया धांसू स्कूटर, 83000 रुपये से कम है कीमत

October 03, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Suzuki Access 125 पेंट स्कीम

Suzuki Motorcycle ने भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 के लिए नई पेंट स्कीम लॉन्च की है।

Suzuki Access 125 का डिजाइन

इस स्कूटर में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट LED हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट और यूएसबी सॉकेट शामिल हैं।

Suzuki Access 125 एडिशन

डुअल-टोन कलर वेरिएंट, सुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट और स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है।

Suzuki Access 125 डिजिटल कंसोल

Suzuki Access 125 सुजुकी राइड कनेक्ट एडिशन ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ आता है।

Suzuki Access 125 के फीचर्स

इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Suzuki Access 125 इंजन

Suzuki Access 125 पावर डिलीवरी के साथ-साथ पावरफुल इंजन और सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी से लैस है।

Suzuki Access 125 की कीमत

Suzuki Access 125 की कीमत 83,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के मुताबिक है।

Thanks For Reading!

आ गई 334cc इंजन वाली बाइक, जानें कितनी है कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.