Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक से हटा पर्दा, देखें तस्वीरें

November 09, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Super Meteor 650 वेरिएंट

यह क्रूजर बाइक तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरस्टेलर में पेश की गई है।

Super Meteor 650 डिजाइन

इसमें रेट्रो-इंस्पायर्ड लुक, लंबी विंडस्क्रीन, कुशन बैकरेस्ट, चौड़े हैंडलबार और डुअल साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया है।

Super Meteor 650 फीचर्स

इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और ट्रिपर नेविगेशन के दात सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Super Meteor 650 इंजन

इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Super Meteor 650 की पावर

इसका इंजन 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Super Meteor 650 सेफ्टी

यह फ्रंट और रियर दोनों वील्स पर डिस्क ब्रेक से लैस है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।

Super Meteor 650 Price

भारत में इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

Thanks For Reading!

मारुति की 3 धांसू कारों पर करें तगड़ी बचत, मिल रही बंपर छूट

अगली वेब स्टोरी देखें.