Rolls Royce Spectre: लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, देखकर उड़ जाएंगे होश

August 07, 2024

Mona Dixit

Rolls Royce Spectre भारत की सबसे ज्यादा लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है।

दो डोर वाली कूपे कार क्लासिक Rolls Royce डिजाइन के साथ आती है। इसके फ्रंट में चौड़ी ग्रिल दी गई है।

इसमें 23 इंच के एयरो-ऑप्टिमाइज्ड पहिये लगे हैं, जो रोल्स रॉयस कूपे के सबसे बड़े पहिये हैं।

यह 585hp की पावर और 900nm का टॉर्क देती है। इसमें 102kWh की बैटरी मिलती है।

सिंगल चार्ज में कार 530 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 250kmph है।

इसमें डोर पैड पर स्टारलाइट लाइनर है और छत पर 4,796 हल्के से रोशन सितारे हैं।

इसमें स्प्लिट हेडलैम्प्स, LED DRSLs और पैन्थियन एलईडी ग्रिल लगी है।

यह 4.5 सेकेंड्स में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। भारत में इस कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है। यह एक्स-शोरूम कीमत है।

Thanks For Reading!

बढ़ाना है कार का माइलेज, अपनाएं ये तरीके

अगली वेब स्टोरी देखें.