इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Streetzone को डुअल बैटरी के साथ लाया गया है। इसकी रेंज 112 किलोमीटर तक है। यह 500cc Streetzone ICE मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसका कार्गो वर्जन भी उपलब्ध है।
इसका सिंगल बैटरी वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 61km तक की दूरी तय कर सकता है। इको मोड में इसकी टॉप स्पीड 25km/h और बूस्ट मोड में 45km/h है।
डुअल बैटरी के साथ स्कूटर 112 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। इको मोड में यह सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर और बूस्ट मोड में 96 किलोमीटर चलता है।
सिंगल बैटरी का वजन 12 किलोग्राम है। इस कारण सिंगल बैटरी के साथ स्कूटर का वजन 90 किलोग्राम है। वहीं, डुअल बैटरी के साथ स्कूटर 102 किलोग्राम का हो जाता है। इसकी मोटर 105Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
बैटरी को सीट कंपार्टमेंट से आसानी से हटाया जा सकता है। ई-स्कूटर के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। 5 घंटे तक मेन बिजली का यूज करके रिचार्ज किया जा सकता है।
स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में बैटरी स्टेटस देखने के लिए LCD स्क्रीन मिलती है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
स्कूटर के कार्गो वर्जन का यूज लॉजिस्टिक और फूड डिलीवरी के लिए किया जा सकता है। इसमें एक सिंगल सीट और एक रियर कार्गो रैक है, जिसका वजन 20 किग्रा है। इसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा।