Okaya EV ने नया Electric Scooter Fasst लॉन्च किया है।
इस इलेक्ट्रिक को दो वेरिएंट ऑप्शन Fasst F2B और F2T में पेश किया गया है।
ये दोनों ई-स्कूटर 2000W मोटर के साथ 70kmph की टॉप स्पीड देते हैं।
Fasst F2T की रेंज 85km और F2B की रेंज 70-80km तक की है।
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 2.2kWh LFP बैटरी पैक दिया गया है।
Fasst F2B की कीमत 89,999 रुपये और F2T की कीमत 84,999 रुपये है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 2500 रुपये टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है।