धांसू लुक में Nissan Magnite का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

October 07, 2023

Mona Dixit

Nissan Magnite KURO Special Edition कार भारत में लॉन्च हो गई है।

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस KURO Special Edition को पेश कर दिया था। अब इसकी कीमत रिवील कर दी है।

इसमें 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर, एक सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, टेल गेट गार्निश शामिल हैं।

इसमें ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट, छत की रेलिंग, एलॉय व्हील, ब्लैक फिनिशर के साथ हेडलैंप मिलते हैं।

निसान मैग्नाइट को ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

इसमें भी 1.0 लीटर का NA पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का टर्बोल पेट्रोल इंजन मिल रहा है।

कंपनी ने इसे 8.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) में उतारा है।

मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन मैग्नाइट XV MT, टर्बो XV MT और टर्बो XV CVT वेरिएंट में उपलब्ध है।

Thanks For Reading!

आ गई धांसू बाइक, 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

अगली वेब स्टोरी देखें.