AI से लैस फ्यूचरिस्टिक वैन, तस्वीरों में देखें पहली झलक
October 18, 2023
Ajay Verma
Nissan ने Hyper Tourer कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वैन से पर्दा उठाया है।
इस वैन को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
निसान की नई वैन में AI टेक्नोलॉजी दी गई है, जो पैसेंजर के ब्रीथिंग पैटर्न और हार्ट-रेट को मॉनिटर करता है।
यह इलेक्ट्रिक वैन बिजली सप्लाई करने में सक्षम है।
इस वैन का इंटीरियर लग्जरियस है।
इसकी सीट 360 डिग्री रोटेट हो सकती है, जिससे पैसेंजर फेस-टू-फेस बैठकर चर्चा कर सकते हैं।
Hyper Tourer वैन को अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है।
इस वैन को जापान में होने वाले Mobility Show में शोकेस किया जाएगा। इस दौरान Adventure SUV और Hyper Urban EV को भी पेश किया जाएगा।
Thanks For Reading!
आ गई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, जानें हर वेरिएंट्स की कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.